rajasthan gk online test in hindi Quiz 851-900 Current Rajasthan General Knowledge, Rajasthan GK Hindi Test Quiz RAS 1st 2nd 3rd grade teacher rajasthan Police 2021
Rajasthan GK Online Mock | rajasthan general knowledge | GK In Hindi Indian | Rajasthan GK Hindi Quiz | सामान्य ज्ञान |
प्रष्न-851 राजस्थान के किस झील से तैयार किये गये नमक में 98 प्रतिषत तक सोडियम क्लोराइड होती हैं?
उत्तर- पंचपदरा झील
प्रष्न-852 बनास नदी किस नदी में जाकर मिल जाती हैं?
उत्तर- चम्बल नदी में
प्रष्न-853 राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौनसी हैं?
उत्तर- पुष्कर
प्रष्न-854 नौलखा झील राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर- बूँदी में
प्रष्न-855 भारत में उत्पादित कुल नमक का, कितने प्रतिषत भाग हमें सांभर झील से प्राप्त होता हैं?
उत्तर- 8.7 प्रतिषत
प्रष्न-856 मेजा बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं?
उत्तर- कोठारी नदी
प्रष्न-857 राजस्थान राज्य में ही पूर्णतः बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी हैं?
उत्तर- बनास
प्रष्न-858 नदी जिनका उद्गम राजस्थान से होता हैं और जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उडेलती हैं वह हैं?
उत्तर- माही
प्रष्न-859 विष्व की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित कृत्रिम झील हैं?
उत्तर- जयसमन्द झील
प्रष्न-860 बीसलपुर परियोजना किस नदी पर स्थित हैं?
उत्तर- बनास नदी पर
प्रष्न-861 राजस्थान की खारें पानी की झीले किस सागर का अवषेष हैं?
उत्तर- टेथिस सागर
प्रष्न-862 बहुउद्देषीय नदी घाटी परियोजना को ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ किसने कहा था?
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू
प्रष्न-863 पाँचना बाँध किससे बना हैं?
उत्तर- मिट्टी से
प्रष्न-864 राजस्थान में छपाई-रंगाई उघोग के कारण किस नगर में सर्वाधिक जल-प्रदूषण की समस्या हैं?
उत्तर- पाली
प्रष्न-865 ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक आंधियाँ किस जिले में आती हैं?
उत्तर- डूंगरपुर
प्रष्न-866 राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिषत क्षेत्रफल आन्तरिक प्रवाह वाली नदियों का हैं?
उत्तर- 58 प्रतिषत
प्रष्न-867 राजस्थान की सूकड़ी नदी किसकी सहायक नदी हैं?
उत्तर- लूनी की
प्रष्न-868 राजस्थान में चिनाई से निर्मित बाँध हैं?
उत्तर- जाखम बाँध
प्रष्न-869 वह कौनसी नदी है जो अपने उद्गम स्थल से उदयसागर झील तक आयड़ नदी के नाम से प्रसिद्ध हैं?
उत्तर- बेड़च
प्रष्न-870 माही बजाज सागर बाँध माही नदी पर स्थित हैं? यह बाँध राजस्थान के किस जिले में हैं?
उत्तर- बाँसवाड़ा
प्रष्न-871 शेखावाटी भू-भाग में कौनसी नदी बहती हैं?
उत्तर- कांतली नदी
प्रष्न-872 राज्य के किस जिले में वर्षा वाले दिनों की संख्या सर्वाधिक किस जिले में हैं?
उत्तर- झालावाड़
प्रष्न-873 राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?
उत्तर- बंगाल की खाड़ी के मानसून से
प्रष्न-874 गंगनहर को इन्दिरा गाँधी नहर से किस स्थान पर जोड़ा गया हैं?
उत्तर- लोहगढ़
प्रष्न-875 राजस्थान में कौनसा बाँध मूल रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई व विद्युत उपलब्धि के लिए बनाया गया हैं?
उत्तर- जाखम
प्रष्न-876 ‘स्वरूप सागर’ तालाब कहाँ स्थित हैं?
उत्तर- बँूदी में
प्रष्न-877 बाँसवाड़ा से 16 किमी. दूर बोरखेड़ा ग्राम के पास बना विषाल बाँध हैं?
उत्तर- माही बजाज सागर बाँध
प्रष्न-878 सिंचाई परियोजना जिसमें आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा, वह हैं?
उत्तर- जाखम
प्रष्न-879 राजस्थान के वे जिले जहाँ पर कोई नदी नहीं हैं?
उत्तर- बीकानेर व चुरू
प्रष्न-880 पौंग बाँध किस नदी पर निर्मित हैं?
उत्तर- व्यास
प्रष्न-881 राजस्थान में मावठ संबंधित हैं?
उत्तर- पष्चिमी विक्षोभों से
प्रष्न-882 पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा हैं?
उत्तर- कनाडा
प्रष्न-883 प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे सषक्त कारक कौनसा हैं?
उत्तर- जलवायु
प्रष्न-884 राजस्थान के पष्चिमी भाग में पाई जाने वाली वनस्पति किस प्रकार की हैं?
उत्तर- मरूद्भिद्
प्रष्न-885 अन्तर्राष्ट्रीय विकास प्राधिकरण, कनाडा की सहायता से किस परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं?
उत्तर- चम्बल परियोजना
प्रष्न-886 भराव क्षमता की दृष्टि से पष्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बाँध कौन-सा हैं?
उत्तर- जवाई
प्रष्न-887 सिद्धमुख-नोहर सिंचाई परियोजना द्वारा कौन-से जिलों में सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं?
उत्तर- हनुमानगढ़-चुरू
प्रष्न-888 सिद्धमुख-नोहर सिंचाई परियोजना हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हुई हैं?
उत्तर- युरोपियन आर्थिक समुदाय से
प्रष्न-889 गुडगाँव नहर परियोजना द्वारा लाभान्वित राज्य का जो जिला हैं?
उत्तर- भरतपुर
प्रष्न-890 राज्य में नर्मदा नहर परियोजना द्वारा जो जिला सबसे अधिक लाभान्वित होगा वह हैं?
उत्तर- जालौर
प्रष्न-891 मान्सी-वाकल परियोजना का मुख्य उद्देष्य किस नगर को पेयजल उपलब्ध कराना हैं?
उत्तर- उदयपुर
प्रष्न-892 राजस्थान में सर्वाधिक किस जिले में सिंचाई होती हैं?
उत्तर- गंगानगर
प्रष्न-893 राज्य में तालाबों द्वारा सिंचित सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में हैं?
उत्तर- पाली
प्रष्न-894 राज्य में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती हैं?
उत्तर- दक्षिणी
प्रष्न-895 राज्य में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती हैं?
उत्तर- जयपुर
प्रष्न-896 राजस्थान में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती हैं?
उत्तर- पूर्वी क्षेत्र मंे
प्रष्न-897 राजस्थान में नलकूपो द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती हैं?
उत्तर- भरतपुर
प्रष्न-898 राजस्थान में किस बाँध का केचमेंट एरिया सबसे अधिक विस्तृत हैं?
उत्तर- कोटा बैराज
प्रष्न-899 इन्दिरा गाँधी नहर का जीरो प्वाइन्ट किस स्थान पर हैं?
उत्तर- मोहनगढ़
प्रष्न-900 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय दोनों ही चरणों के अन्तर्गत आने वाला जिला हैं?
उत्तर- बीकानेर